उत्तर – जोग-संजोग खानदानी राजपूत परिवारों के लिए एक वैवाहिक सेवा है , जो विवाह योग्य राजपूत युवक - युवतियों के लिए उनकी चाहत एवं स्तर अनुसार रिश्तों की खोज के विकल्प प्रस्तुत करता है l
उत्तर – किसी भी रिश्ते को तय करने के कई बिन्धुओं को मद्देनजर रखना पड़ता है जैसे बच्चों की उम्र, कुंडली मिलान , कद - काठी , रूप - स्वरुप , शिक्षा - दीक्षा , उनका व्यवसाय , वेतन , पारिवारिक स्तर , जाती व उपजाति , इन सब बातों को परिवार के लोग ही बेहतर तरीके से जानते हैं और उन्हें ही उपलब्ध प्रोफाइल्स में से अपने आवश्यकता अनुसार छटनी करनी चाहिए l
उत्तर – जोग संजोग का सारा कार्य ऑनलाइन वेबसाइट एवं एंड्राइड एप्प के जरिये संचालित होता है, जिन लोगों ने अपने परिवार के विवाह योग्य बच्चों के प्रोफाइल रजिस्टर्ड करवाए हैं , उन्हें अपनी चाहत के अनुरूप शार्ट लिस्टेड प्रोफाइल के कांटेक्ट नंबर देखने एवं अपने ईमेल अथवा मोबाइल पर प्राप्त करने का अधिकार होता है, इस हेतु उन्हें किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ता l
उत्तर – जोग संजोग का सञ्चालन जयपुर से किया जा रहा है इसकी कहीं कोइ शाखा नहीं है , इसमें दुनियां में कहीं भी रहने वाले खानदानी राजपूत परिवार जिनके कोई अंतरजातीय सम्बन्ध न हुआ हो वे अपने बच्चों के रिश्तों के विकल्प के लिए रजिस्ट्रेशन कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं l यहों यह सूचित करना आवश्यक है कि चूंकि जोग संजोग का सञ्चालन जयपुर से है अतः स्वाभाविक तौर पर इस वैवाहिक सेवा में सर्वाधिक प्रोफाइल राजस्थान से है , सामान्यतया रिश्तों की प्राथमिकता अपने अपने परिवारों की परिपाटी एवं परम्पराओं के आधार पर होती है , ऐसे में कभी कभी अन्य प्रदेशों के सदस्यों को उनता रेस्पोंसे नहीं मिलता जितना उन्हें अपेक्षित होता है , अतः संभावित परिणाम के बारे में सोच समझ कर ही रजिस्ट्रेशन करना चाहिए l रिश्ता स्वीकार निहायत निजी निर्णय होता है , इसमें कोई सुझाव या दबाव कार्य नहीं करता l
उत्तर – हर परिवार का दायरा अपने परिवार , रिश्तेदार व परचितों तक सिमित होता है इससे बच्चों के रिश्तों के प्रस्ताव भी सिमित होते है , जोग संजोग खानदानी राजपूत परिवारों के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाली वैवाहिक सेवा है इस में आपके पुत्र – पुत्री का नाम दर्ज कराने से आपका दायरा एकदम से बढ़ता है और आपके पास प्रस्तावों के विकल्प बढ़ जाते हैं l
उत्तर – पूर्व में लड़के के लिये विज्ञापन देना या किसी को चलाकर कहने का मतलब समाज के लोग यह लगाते थे कि इनके कुछ न कुछ कमी होगी तभी इन्होने आगे होकर ऐसा कदम उठाया है लेकिन विगत कुछ वर्षों से जोग संजोग के जागृती अभियान “संकोच छोड़े – संपर्क करें ” का परिणाम पॉजिटिव आया है l अब यह भ्रान्ति ख़त्म हुई है, युवकों की ओर से भी परिवार सामने आये हैं और अच्छे विकल्प के लिए लड़की वालों से बात करने की पहल करने लगे हैं जिनका परिणाम भी लगातार निकल रहा है l
उत्तर – सूचि में दिए गए तथ्य परिवारों द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी पर आधारित होते है उनकी प्रमाणिकता परिवारों को अपने स्तर पर सभी स्त्रोतों से पूरी कर ही रिश्ते तय करने चाहिए क्योंकि जोग संजोग परिवारों द्वारा दी गयी जानकारी को प्रमाणित नहीं सिर्फ प्रस्तुत करता है l
उत्तर – रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा होता है और अविश्वाश से टूटने पर जुड़ने की गुंजाईश नहीं होती फिर भी ऐसी संभावना है की लोग अच्छे रिश्ते की चाहत में अपने बच्चों व परिवार के बारे में भी कभी कभी बढ़ चढ़ कर बताते है जो आगे जाकर विश्वास की डोर में कमजोरी लाता है l अतः सावधानी पूर्वक कदम आहे बढ़ाएं l
उत्तर – रजिस्ट्रेशन अवधि, वर्तमान उपलब्ध प्लान एवं कांटेक्ट नंबर लेने की सुविधा के लिए मेम्बरशिप प्लान चेक करें l अपेक्षा करते हैं की इस अवधि की समाप्ति से पूर्व ही ईश्वर कृपा से रिश्ता तय हो जाय , यदि इसके बाद भी आप को जोग संजोग की सेवा की आवश्यकता हो तो इस हेतु उस समय के नियम एवं एवं शुल्क के साथ सदस्यता लेनी होगी l